इंदौर में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच 8 से 12 अक्टूबर तक <br />* मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच को लेकर जबरदस्त माहौल<br />* दोपहर में टीम अभ्यास सत्र में इंदौरी दर्शकों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला<br />* टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों से मिले प्रोत्सासन से भारत के सहायक कोच बांगर खुश<br />* संजय बांगर ने टेस्ट मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिशन की प्रशंसा की <br />* न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच शेन जगनसन ने कहा, हम दोनों टेस्ट हारे जरूर लेकिन वे बेहद रोमांचक रहे