बहुत कम लोग जानते हैं कि अर्जुन कपूर को कैटरीना कैफ अपना 'राखी ब्रदर' मानती हैं। वे रक्षाबंधन पर अर्जुन को राखी बांधती है। इसी कारण वे अर्जुन का कहना टाल नहीं पाईं और 'मुबारकां' नामक फिल्म में वे आइटम नंबर करने के लिए राजी हो गईं।