रणबीर कपूर से ब्रेक-अप के बाद कैटरीना ने महसूस किया कि उनके पास कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं है। बुरे समय में उन्हें सलमान खान की याद आई और सलमान खान ने उन्हें 'टाइगर जिंदा है' जैसी बड़ी फिल्म दिला दी। 'टाइगर जिंदा है' वहीं से शुरू होगी जहां पर एक था टाइगर खत्म हुई थी। सलमान खान रॉ एजेंट के किरदार में ही नजर आएंगे और कैटरीना पाकिस्तानी लड़की जिया के किरदार में ही होगी।
