सलमान को ध्यान में रख कर सोहेल खान स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं। सोहेल कहते हैं कि यदि मैच्योर किरदार हुआ तो वे सलमान खान को फिल्म में लेंगे। यदि युवा किरदार रहा तो वरुण धवन या टाइगर श्रॉफ से भी काम चलाया जा सकता है। यानी सलमान को लेकर वे आश्वस्त नहीं हैं कि वे फिल्म करेंगे या नहीं?
