अभय प्रशाल में 'लाभ मंडपम' का शुभारंभ Labh Mandapam
2019-09-20 1 Dailymotion
इंदौर। शहर के एकमात्र सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम 'लाभ मंडपम' का शुभारंभ जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी के अमृत वचनों से हुआ। इस अवसर पर स्वामी अवधेशानंदजी ने कहा कि जीवन लाभ के लिए हानि के लिए नहीं और शुभता के बिना कभी लाभ नहीं आता।