बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने हाल ही में ऐसा<br />खुलासा किया है कि सभी चकित रह गए हैं। राणा का कहना है कि वे केवल एक<br />ही आंख से देख पाते हैं। राणा ने एक कार्यक्रम में बताया कि वे सिर्फ बाई आंख से<br />देख पाते हैं। अगर वे यह आंख बंद कर ले तो कुछ नजर नहीं आता।