Surprise Me!

सड़क पर लेटकर अजगर की जान बचाई

2019-09-20 0 Dailymotion

कैनबरा। यह आम बात है कि अगर हमें कोई सांप कहीं द‍िख जाए तो लोग उस रास्‍ते को छोड़ देते हैं। ले‍क‍िन हाल ही में एक आदमी ने अजगर को बचाने के ल‍िए सड़क पर लेटकर जान बचाई।<br />अजगर की जान बचाने के लिए सड़क पर लेटने वाले मैथ्यू बैगर सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा में है। <br />हाल ही में मैथ्यू बैगर ने देखा क‍ि ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला पिलबरा रिक ऑलिव अजगर सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान उन्‍हें सोचा क‍ि कहीं ऐसा न हो क‍ि यह खतरनाक अजगर ट्रैफ‍िक की चपेट में आ जाए। उन्‍हें लगा क‍ि इसे छेड़ना या फि‍र ट्रैफ‍ि‍क को रोकना दोनों ही मुश्‍ि‍कल काम हैं।

Buy Now on CodeCanyon