कंगना रनौट हर फ्रेम में नजर आई हैं और निर्देशक ने उन्हें खुला मैदान दिया है। वे इतनी जल्दी अपने चेहरे के भाव बदल लेती हैं कि हैरत होती है। एक बार फिर उन्होंने दर्शाया है कि वे बेहद उम्दा एक्ट्रेस हैं। अन्य कलाकारों में सिर्फ सोहम शाह ही ठीक-ठाक रहे हैं, अन्य कलाकारों का अभिनय औसत से भी कम है। <br />कुल मिलाकर 'सिरमन' में सिर्फ कंगना का ही कमाल है।