* इंदौर के होलकर स्टेडियम में बारिश से बचाव के लिए मैदान को ढका<br />* इंदौर में 24 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच<br />* होलकर स्टेडियम पांचवीं बार वनडे मैच की मेजबानी करेगा<br />* होलकर स्टेडियम में चारों वनडे मैच में भारतीय टीम विजयी रही है<br />* इंदौर में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे मैच खेलेगी
