Surprise Me!

आजम खान की दिवंगत मां समेत 37 के खिलाफ धोखाधरी का केस दर्ज, ये है वजह

2019-09-21 1 Dailymotion

rampur/case-registered-against-37-people-including-azam-khan-late-mother<br /><br />रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अब आजम के साथ-साथ उनके परिजनों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हो रहे है। जिला जेल के फांसी घर की सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आजम खान की स्वर्गीय मां अमीर जहां बेगम, बेटे मोहम्मद अदीब खान और बहन नसरीन सहित 37 लोगों के खिलाफ 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा दर्ज किया गया है।<br /><br />जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसीघर था, उस जमीन पर सांसद आजम खान के रिश्तेदारों और करीबियों का कब्जा है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई। जांच में पाया कि जमीन श्रेणी सात (सरकारी) की है। जमीन वाहिद और खुर्शीद के नाम पर पंजीकृत थी। बाद में वाहिद और खुर्शीद ने काफी लोगों को इसका बैनामा कर दिया। इसके बाद वाहिद और खुर्शीद ने अन्य लोगों को यह जमीन बेच दी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon