Surprise Me!

पत्नी की हत्या करने वाले ने जेल में ब्लेड काटा गुप्तांग

2019-09-24 627 Dailymotion

barmer-prisoner-cuts-his-private-part-in-distrct-jail<br /><br />बाड़मेर। बाड़मेर जिला करागृह में एक बंदी ने मंगलवार सुबह जेल के बाथरूम में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया। बंदी को तत्काल बाड़मेर जिला राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां बंदी का उपचार किया जा रहा है। उसके गुप्तांग काटने के बाद गहरे घाव हुए हैं।<br /><br />बाड़मेर शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह ने बताया कि बंदी सांगाराम पुत्र शैराराम ने निवासी उपरला ने बाथरूम में सभवतया ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काटा है। उसके गुप्तांग में ब्लेड के दो-तीन घाव भी हैं। बंदी सांगाराम बाड़मेर जिला जेल में पत्नी की हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon