16 year old girl brutally killed brother for boyfriend<br /><br />कन्नौज। कन्नौज के चर्चित बलराम हत्याकांड का पुलिस ने आठ दिन बाद खुलासा कर दिया है। जेसीबी चालक प्रेमी से शादी के लिए तैयार न होने की आशंका में बहन ने बलराम की हत्या की साजिश रची थी। निचली गंग नहर किनारे प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद बाइक और शव नहर में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशोरी ने बताया कि उसने भाई के सीने में सात बार चाकू घोंपा था। प्रेमी ने 11 वार कर गला रेता था।<br />