Surprise Me!

बाटी-चोखा देने में हुई देरी तो सब-इंस्पेक्टर ने काटा सीट बेल्ट न लगाने का चालान

2019-09-26 1,374 Dailymotion

police cut the seat belt challan of a food seller<br /><br /><br />लखनऊ। देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद चालान काटने को लेकर आए दिन अजबगजब मामले सामने आ रहे हैं। कहीं पुलिस भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट रही है तो कहीं सीट बेल्ट ना लगाने पर बाइक का चालान। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामने आया है। यहां सब इंस्पेक्टर साहब को एक ठेले वाले ने बाटी चोखा देने में देर क्या कर दी, इन्होंने उठाकर उसका चालान काट दिया। चालान काटते वक्त उन्होंने ये भी न देखा कि वो किस चीज का चालान काटा। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।<br />

Buy Now on CodeCanyon