Surprise Me!

नौसेना में शामिल हुई INS Khanderi, ‘साइलेंट किलर’ के नाम से मशहूर

2019-09-28 37 Dailymotion

भारतीय नौसेना के बेड़े में अब एक और खतरनाक पनडुब्बी को शामिल कर लिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने INS खंडेरी को नौसेना में कमीशन किया. यह पनडुब्बी इसलिए खास है, क्योंकि ये दुश्मन के लिए काफी घातक साबित हो सकती है. इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जा रहा है. इस पनडुब्बी के शामिल होने से नौसेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है.

Buy Now on CodeCanyon