Surprise Me!

दिल्ली: भीड़ ने आग में झोंकी हत्यारे की मोटर साइकिल

2019-10-01 4 Dailymotion

राष्ट्रीय राजधानी में गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी की मोटर साइकिल को आग में झोंक दिया. यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. भीड़ इस बात से गुस्साई हुई थी कि, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर बचकर निकल कैसे गये?<br />दरअसल मंगलवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास पूर्वी दिल्ली जिले के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने, एक युवक को गोली मार दी. घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले युवक के परिजनों ने आईएएनएस को बताया, 'जसपाल सिंह को गोली मारने वाले बदमाश का नाम गुड्डू है. पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है.'<br />घटना के समय आसपास कुछ लोग मौजूद थे. भीड़ को देखकर बदमाश मोटर साइकिल और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल मौके पर ही छोड़कर भाग गये. सरेआम कत्ल हुआ देख मौके पर भीड़ इकट्टठी हो गयी.<br />मौके पर मौजूद भीड़ इस बात से गुस्साई हुई थी कि, पुलिस की सुस्ती की वजह से हत्यारे मौके से फरार हो गये हैं. गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपियों की मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. जब भीड़ हत्यारों की मोटर साइकिल को आग लगा रही थी, तब वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी मौके पर ही पड़ी दिखाई दे रही थी.<br />पीड़ित परिवार ने आईएएनएस को बताया, 'हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान हो चुकी है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश है.'<br />

Buy Now on CodeCanyon