<p>बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह अक्सर अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेन्स के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह लॉन्ग रेड हुडी में नजर आए। जब वह अपनी कार की ओर बढ़े तो एक शख्स जिसकी गोद में छोटी सी बच्ची थी, उसने रणवीर से सेल्फी की गुजारिश की लेकिन रणवीर ने बच्ची पर हाथ फेरा और कार में बैठने लगे। रणवीर का लुक करीब से देखकर बच्ची डर गई और रोने लगी। </p>
