Surprise Me!

जब बीच आसमान में पैराशूट की नहीं खुली रस्सी

2019-10-02 1,092 Dailymotion

<p>अलान्या, तुर्की। डेनमार्क की महिला तुर्की में पैराग्लाइडिंग कर रही थी। सब कुछ प्लान के अनुसार अच्छा चल रहा था। पायलट और महिला ने सभी सुरक्षा गियर पहने हुए थे। वीडियो में महिला काफी खुश नजर आ रही थी कि तभी पैराशूट ऊपर की ओर से निकलने लगता है। पायलट से पैराशूट की मुख्य रस्सी नहीं खुलती। दोनों जान बचाने के लिए समुद्र में आपातकालीन लैडिंग करते हैं। इस तरह से एक भयानक हादसा होने से बच गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon