Surprise Me!

अजनाला में कांग्रेसी वर्करों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई

2019-10-02 5 Dailymotion

महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर अजनाला में कांग्रेसी वर्करों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई इस मौके विशेष तौर पर पहुँचे यूथ मामलों हल्का अजनाला के इंचार्ज व विधायक अजनाला के बेटे कवरप्रताप सिंह ने महात्मा गांधी जी की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रधांजलि दी। इस मौके समूह कांग्रेसी वर्करों ने गलियो की सफाई करके लोगो को आसपास को साफ सुथरा रखने की अपील की।<br /><br />इस मौके कवरप्रताप अजनाला ने कहा की हमे गांधी जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए कि किस तरह शांति से रहना चाहिए

Buy Now on CodeCanyon