barmer-gandhi-sankalp-yatra-welcome-with-marwadi-dance-by-womens-<br /><br />बाड़मेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में भाजपा की ओर से गांधी संकल्प यात्राएं निकाली जा रही हैं। बाड़मेर जिले में गांधी संकल्प पदयात्रा का उस समय अनूठा ही रूप देखने को मिला जब महिलाओं ने लोकनृत्य के जरिए स्वागत किया, वहीं कई जगहों पर मोदी सरकार मंत्री भी जमकर डांस करते दिखे।<br /><br />बता दें कि बाड़मेर जैसलमेर सांसद और वर्तमान सरकार में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी गांधी संकल्प पदयात्रा पर निकले। इस दौरान मंत्री का स्वागत कहीं जगह पर महिलाओं ने डीजे की धुन पर परंपरागत घूमर करके किया तो कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने डांस से किया। इस बीच मोदी सरकार के मंत्री चौधरी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी पदयात्रा के दौरान कई जगह जमकर नाचते दिखे।<br /><br />