Surprise Me!

सऊदी अरब की पहली रोबो नागरिक सोफ़िया ने की इंदौर में लोगो से बात-चीत

2019-10-04 24 Dailymotion

<p>एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर में आयोजित राउंड स्क्वेयर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2019 में सोफिया रोबोट ने लोगो से की बाते।  फिल्म मेकर उत्तरा सिंह ने सोफिया से दुनिया में चल रहे प्रमुख मुद्दों पर बात की, जिसके बड़े ही संजीदगी के साथ सोफिया ने जवाब दिए। सोफिया ने क्लामेटचेंज और टेक्नोलॉजी पर बात की और बोली  "हमें आज जितनी जरूरत बिजली बचाने की है, उतनी ही जररूत प्लास्टिक से दूरी बनाने की"।</p> <br /><p>सोफिया ने कहा कि रोबोट इंसानों की मदद के लिए बनाए जा रहे हैं, इसलिए उसने डरने की जरूरत नहीं है। </p>

Buy Now on CodeCanyon