congress mla aditi singh statement over joining bjp rumours<br />रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के भाजपा में शामिल होने पर तरह-तरह की चर्चाओं को विराम देते हुए विधायक ने बड़ा बयान दिया है। आदिति सिंह ने कहा कि मैं एक विधायक हूं, और रायबरेली ने मुझे चुनकर भेजा है। मेरे भाषण को सुना जाए मैंने दलगत राजनीति से उठकर बात की थी। न तो किसी की बुराई न तो किसी की बड़ाई। विकास के मुद्दे पर चर्चा थी मुझे लगा अगर मेरे जैसे युवा विधायक इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं प्रयास करती हूं विकास के मुद्दों को उठाने का चाहे वो सदन में हो चाहे रायबरेली में हो तो ये अच्छा मौका था।<br />
