Surprise Me!

भूमि पेडनेकर ने जीता ‘फेस ऑफ एशिया’ अवॉर्ड

2019-10-04 583 Dailymotion

<p>बॉलीवुड डेस्क. भू‍मि पेडनेकर संभवत: पहली इंडियन एक्‍ट्रेस बन गई हैं, जिन्‍होंने बुसान में ‘फेस ऑफ एशिया’ अवॉर्ड जीत लिया है। उन्‍हें यह अवॉर्ड उन्हें शुक्रवार की देर शाम मिला। भूमि, 24वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ के लिए गईं थीं। फिल्‍म वहां के कॉम्पटीशन कैटेगरी में है। भूमि को ‘फेस ऑफ एशिया’ का अवॉर्ड कोरिया की प्रॉमिनेंट फैशन मैगजीन ने दिया है। फिल्‍म फेस्टिवल में तकरीबन 150 मेकर्स जमा हुए थे। अवॉर्ड एक्‍सेप्‍ट करते हुए भूमि ने कहा-  "मैं स्‍तब्‍ध हूं। यह मेरी पहली अंतरराष्‍ट्रीय जीत है। इस पर मुझे गर्व है। इसने मेरे दिल को छुआ है।"</p>

Buy Now on CodeCanyon