mother-daughter-dead-body-found-in-azamgarh<br /><br />आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में मां-बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई। दोनों की गला दबाकर या पानी में डूबोकर मारने की आशंका जताई जा रही है। मां का शव घर के सामने खेत में और बेटी का शव करीब 500 मीटर दूर गाजीपुर जिले के मनौरा गांव से बरामद किया गया है। सूचना के बाद दोनों जिले की पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए हैं।<br /><br />मेहनाजपुर थान क्षेत्र के ढाखा गांव का रहने वाला नेसार अहमद दुबई में रहता है। घर पर उसकी पत्नी नूरिननिशा अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ रहती थी। कुछ समय पहले वह अपने परिवार से अगल हो गई थी। शनिवार की रात सभी खाना खाकर सो गए थे। नूरिननिशा रात में कब अपनी बेटी गजाला के साथ गायब हो गई, किसी को पता नहीं लगा। सुबह जब उसके बाकी बच्चों ने मां और बहन की तलाश शुरू की तो लोगों को उनके गायब होने की सूचना मिली। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हुई।<br /><br />