congress mla son named in physical assault with constables<br /><br /><br />मध्यप्रदेशः प्रदेश के धौलपुर इलाके में बीते मंगलवार को दो कांस्टेबलों को बेरहमी से पीटने के मामले में कांग्रेस विधायक एदल सिंह कसाना के बेटे का नाम सामने आ रहा है। पिटाई में बुरी तरह से घायल दोनों पुलिसकर्मियों ने एफआईआर में विधायक के बेटे का नाम लिया है। घायल पुलिस जवान हरिओम यादव और विजय पाल सिंह ने एफआईआर में बताया कि रात के वक्त वो दोनों गश्त पर थे। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार 10 से 12 बदमाशों ने गाड़ी से ओवरटेक करते हुए रोक लिया। और दोनों को जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया। जबकि उनकी मोटरसाइकिल को लेकर एक बदमाश चला गया। <br />