Surprise Me!

भिखारी के घर से मिले डेढ़ लाख के सिक्के, 8.7 लाख की FD

2019-10-09 72 Dailymotion

मुम्बई में शुक्रवार की रात पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. 83 साल का बिड़दीचंद आजाद पेशे से भिखारी था. लेकिन उसकी मौत के बाद सूचना देने के लिए जब पुलिस उसकी झोपड़ी में पहुंची और उसमे कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने उस झोपड़ी की तलाशी ली तो हैरान हो गई. घर मे बोरी में भरकर सिक्के रखे हुए थे और कुछ एफडी के सर्टिफिकेट भी थे.जीआरपी पुलिस के मुताबिक सिक्के इतने अधिक थे कि गिनने में उन्हें घंटों लग गये. घर से कुल 1 लाख 50 हजार रुपये के करीब थे. इसके अलावा बैंक एफडी के कई सर्टिफिकेट मिले, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 77 हजार रुपये है. <br />#WealthyBeggar #Mumbai #LakhpatiBeggar

Buy Now on CodeCanyon