बड़े पर्दे पर फिर एक नए रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना. उनकी नई मूवी 'बाला' 22 नवंबर को रिलीज होगी, ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जिसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने और प्रोड्यूस दिनेश विजन ने किया है. फिल्म की कहानी 'बाला' पर है जो समय से पहले गंजा हो गया और फिर कहानी आगा बढ़ती है कि वो किस तरह हालात का सामना करता है.<br /><br />#Bala #UjdaChaman #AyushmannKhurrana #SunnySingh