Surprise Me!

Ayushmann Khurrana की आगामी फिल्म 'Bala' का TRAILER OUT

2019-10-10 9 Dailymotion

"बधाई हो" और "ड्रीम गर्ल " जैसी फिल्मों के साथ देर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म "बाला" का पहला ट्रेलर साझा किया है। इसमें वह लखनऊ के एक ऐसे लड़के गौरव रावत और बाला के किरदार में नजर आ रहे हैं जो समय से पहले गंजेपन का सामना कर रहा है। <br />तीन मिनट के इस लम्बें ट्रेलर में आयुष्मान यानी बाला को बालों के झड़ने की समस्या से झूझते दिखया गया है ।

Buy Now on CodeCanyon