बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त करने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी।<br />अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं। हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ।"
