Surprise Me!

पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस: तेज बहादुर समेत 36 समर्थकों को जेल किया रिहा

2019-10-11 457 Dailymotion

ex bsf jawan Tej Bahadur released from Jhansi jail<br /><br />झांसी। पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में धरने देने के दौरान गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर को झांसी जेल से रिहा कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह उन्हें 36 समर्थकों के साथ रिहा किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ कानूनी प्रकिया पूरी न होने के कारण दो समर्थक अभी भी जेल में बंद है। रिहाई के बाद तेज बहादुर हरियाणा के लिए रवाना हो गए।<br />

Buy Now on CodeCanyon