court give decison in case of physical attack with minor<br /><br /><br />अजमेरः राजस्थान के अजमेर जिले में दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सजा सुनाते हुए दस साल की कठोर कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर देने का फैसला दिया है। पॉक्सो विशेष न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीश ने आरोपी को सजा सुनाया है। आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को दो साल पहले अंजाम दिया था। आरोपी पड़िता को कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। <br />