Surprise Me!

पदयात्रा के सफलता को लेकर सिकटा में कई जगहों पर हुआ नुक्कड़ सभा फोटो- सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता)। नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल रेलखंड पर परिचालन बढ़ाने व सिकटा से रक्सौल होते घोड़ासहन तक जाने वाली टुटे सड़क को लेकर 12 अक्टूबर की पदयात्रा की सफलता हेतु सिकटा मे

2019-10-11 1 Dailymotion

पदयात्रा के सफलता को लेकर सिकटा में कई जगहों पर हुआ नुक्कड़ सभा<br /><br />फोटो-<br /><br />सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता)।<br />नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल रेलखंड पर परिचालन बढ़ाने व सिकटा से रक्सौल होते घोड़ासहन तक जाने वाली टुटे सड़क को लेकर 12 अक्टूबर की पदयात्रा की सफलता हेतु सिकटा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसका अध्यक्षता राजन चौरसिया ने की।जिसमें मुख्यअथिति प्रभुनारायण थे।मुख्यअथिति ने नुक्कड़ सभा में 12 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से सभी लोगों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया।नुक्कड़ सभा सिकटा बाजार के पुराना डाक घर रोड़, बस स्टैंड, बोर्डर चौक, हाईस्कूल के समीप, सिकटा गांव व धर्मपुर गांव समेत कई स्थानों पर आयोजन कर सभी को उक्त पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया। साथ ही सिकटा से चम्पारण सत्याग्रह पदयात्रा के तहत पांच दिवसीय पदयात्रा 12 अक्टूबर को सिकटा से पूर्वी चम्पारण के भेलाही , 13 को भेलाही से रक्सौल,14 को रक्सौल से आदापुर एवं 15 को आदापुर से छौड़ादानो तथा पदयात्रा का समापन 16 अक्टूबर को छौड़ादानों के बाद घोड़ासहन में किया जाएगा। साथ ही रेल लाओ , सड़क बनाओ पदयात्रा का नारा दिया गया। इस मौके पर वयोवृद्ध समाजसेवी शंभू प्रसाद कानन, समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामभारद्वाज सिंह, राजा कलवार, लक्ष्मण ठाकुर ,बुनीलाल पासवान, संजय साह व मधुरंजन कुमार समेत कई शामिल थे।

Buy Now on CodeCanyon