Surprise Me!

वाइरल वीडियो: युवक ने आत्महत्या करने से पहले मांगा इंसाफ

2019-10-12 53 Dailymotion

<p>इंदौर की शिप्रा नदी में कूद कर जान देने वाले युवक ने मरने के पहले एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल किए, युवक का कहना था कि एक महिला ने उसे बर्बाद कर दिया इस लिये वह आत्महत्या कर रहा है। युवक ने वीडियो में खुद का नाम दिनेश राजपूत बताया है। युवक का कहना था कि उषा जैन पति पंकज जैन ने बर्बाद कर दिया। युवक का कहना था कि महिला ने उससे खजराने के कालिका माता मंदिर में प्रेम विवाह किया और युवक से पैसे ऐंठती रही इस तरह करीब 15 लाख से अधिक कर्ज और जमीन हाथ से जाने के बाद युवक ने आत्म हत्या करने के पूर्व यह वीडियो व शादी के फोटो वायरल किये। उक्त वीडियो में युवक बार बार इंसाफ मांग रहा है, तामाम पुलिस अधिकारियों व संस्थाओं संघठनो से इंसाफ की मांग कर रहा है। बतादें की शुक्रवार को शिप्रा नदी में युवक की लाश मिली हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon