Surprise Me!

गुजराती और बॉलीवुड गीतों के बीच खनके डांडिए

2019-10-12 21 Dailymotion

<p>इंदौर. यहां सिर्फ उत्साह और उल्लास ही नहीं है, मां के प्रति गहरा भक्ति भाव भी है। और है इस भक्तिभाव की लहर पर सवा कलात्मक और अनुशासित अभिव्यक्ति। महालक्ष्मी प्रांगण में दैनिक भास्कर के अभिव्यक्ति गरबोत्सव के तीसरे दिन यानी शनिवार को सजीले युवा युगल ने अपने निराले अंदाज़ में गरबा किया। दो दिन तक बारिश के साये में गरबा करने वालों ने तीसरे दिन ड्रेसेस में कई एक्सपेरिमेंट्स किए और प्रॉपर्टीज़ में भी कई इनोवेशन किए। वे थीम पर ड्रेसअप होकर आए। लयात्मक और कलात्मक गरबे नयनाभिराम भी हैं और अनुशासित भक्ति के दृश्य भी।</p>

Buy Now on CodeCanyon