<p>मुंबई. यहां अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर स्थित पेनिनसुला बिल्डिंग में सोमवार को आग लग गई। आग 22 मंजिला इमारत के 6वें फ्लोर पर लगी। इस बिल्डिंग में कई प्रोडक्शन हाउस और कॉमर्शियल ऑफिस हैं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल-2 की आग है। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची।</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को तकरीबन एक बजे फोन के माध्यम से मिली थी। अभी तक 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। ये इमारत के 11वें फ्लोर पर फंसे थे। दमकलकर्मी बिल्डिंग की सर्चिंग कर रहे हैं।</p>