Surprise Me!

बीएचयू छात्रों व दवा दुकानदारों में मारपीट

2019-10-16 226 Dailymotion

<p>वाराणसी. बीएचयू अस्पताल के सिंह द्वार के सामने स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के दौरान हुए विवाद के बाद मंगलवार रात दुकानदारों व बीएचयू छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। एक छात्र घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस फोर्स के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। लेकिन बुधवार को छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर दिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं, दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए मालवीय प्रतिमा के पास जमा हुए हैं।मौके पर फोर्स लगाई गई है। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>दरअसल, बीएचयू अस्पताल सिंह द्वार के बाहर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए कुछ छात्र मंगलवार रात पहुंचे थे। यहां दुकानदार से दवा खरीद पर डिस्काउंट देने के नाम पर बहस होने लगी। इसी बीच मामला बढ़ गया तो दुकानदारों ने अभिषेक नाम के छात्र को पीट दिया। इसके बाद छात्रों व दुकानदारों के बीच पथराव शुरू हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लेकिन छात्र भड़क उठे। आरोपी दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने घायल छात्र अभिषेक की तहरीर पर केस दर्ज किया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। इसके बाद मामला शांत हो गया। </p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि दवा खरीद को लेकर दुकानदारों ने बीए तृतीय वर्ष छात्र अभिषेक की पिटाई कर दी थी। दूसरी ओर चाय पी रहे छात्रों ने बीच बचाव किया, तो दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं छात्रों का कहना है कि दुकानदार मनमाने तरीके से दवा का पैसा लेते हैं। छात्रों की समस्या सुनने के बजाय अक्सर व्यापारी लड़ाई करने लगते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon