Surprise Me!

दवा खरीदने के दौरान मारपीट ने पकड़ा तूल, बीएचयू गेट बंद कर शुरू हुआ प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन मौके पर

2019-10-16 11 Dailymotion

बीएचयू अस्पताल के छोटी गेट के सामने स्थित मेडिकल से दवा खरीदने के दौरान उपजे विवाद में मंगलवार देर रात बीएचयू छात्रों व दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई। दुकानदारों के अनुसार मेडिकल से दवा खरीदने के लिए बीएचयू के कुछ छात्र पहुंचे। डिस्काउंट को लेकर विवाद होने के बाद छात्र वहां से दवा लेकर चाय की दुकान लगाने वालों के पास पहुंचे। वहां किसी बात को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गया।वहीं बुधवार को दोपहर में बीएचयू स्थित सिंह द्वार बंद कर छात्रों ने दोबारा प्रदर्शन शुरू कर दिया तो पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा। वहीं छात्रों ने गेट से पैदल आने जाने पर भी रोक लगा दी। छात्र इस दौरान केवल एम्बुलेंस को ही जाने का रास्ता दे रहे हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन छात्रों के मनबढ़ रवैये के कारण गेट बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा है। दूसरी ओर आए दिन छात्रों की ओर से होने वाली मारपीट को लेकर कारोबारी भी विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं।

Buy Now on CodeCanyon