Surprise Me!

सनी देओल का राजेश बाघा के समर्थन में रोड शो

2019-10-17 225 Dailymotion

<p>फगवाड़ा. फिल्म अभिनेता एवं गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल ने गुरुवार को पंजाब विधानसभा उप चुनाव में फगवाड़ा से पार्टी उम्मीदवार राजेश बाघा के लिए प्रचार किया। ढोल-नगाड़े के साथ यहां सनी देओल का स्वागत किया। इसके बाद रोड शो और जनसभा में सनी देओल ने राजेश बाघा को विजयी बनाने के लिए वोटर्स का आह्वान किया। असल में भाजपा प्रत्याशी राजेश बाघा लोगों के लिए एकदम नए हैं, उनका वोटर कनेक्ट बहुत कम बताया जा रहा है। ऐसे में पार्टी ने यहां सनी देओल और सहयोगी पार्टी शिअद के प्रमुख सुखबीर बादल से प्रचार कराया। अब देखना होगा कि आने वाले सप्ताह में इसका कितना फायदा होगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon