Surprise Me!

JAPLA आगामी चुनाव को लेकर बसपा की तैयारी जोरों पर

2019-10-18 3 Dailymotion

पलामू - हुसैनाबाद बहुजन समाज पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। बसपा का कार्यकर्ता व पदाधिकारी हुसैनाबाद -हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कर प्रखंड व बूथ स्तर का गठन कर रहे है। हुसैनाबाद विधानसभा के घोसित उम्मीदवार शेर अली ने कहा कि हमारा ज्यादातर प्रखंड स्तर व बूथ स्तर का गठन हो चुका है। बसपा के पलामू जिला अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि हम इस बार विधानसभ चुनाव में मजबूती के साथ उतरेंगे वही मौजूद अम्बेडकर प्रदेश सचिव बहुजन समाज पार्टी झारखंड ने कहा कि हुसैनाबाद के ज्याददातार क्षेत्रो में तैयारी हो चुका है।

Buy Now on CodeCanyon