<p>ब्राजील के शहर आमरांते में मंगलवार को दो लुटेरों ने एक मेडिकल शॉप में लूट को अंजाम दिया। लुटेरे दुकान में घुसे और दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर वहां मौजूद सभी से सारा पैसा दूसरे लुटेरे को देने के लिए कहा।</p> <br /> <br /><p>इस दौरान दूसरा लुटेरा दुकान के काउंटर से रुपए निकालने लगता है। तभी एक बुजुर्ग महिला काउंटर पर लुटेरे को अपने पैसे देने लगती है। तब पहला लुटेरा अपना हेलमेट उठाकर महिला का माथा चूमकर कहता है। आप रहने दीजिए। आपका पैसा नहीं चाहिए, आप यहां से जल्दी बाहर चले जाइए। इससे महिला हैरत में पड़ जाती है। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।</p>