Surprise Me!

स्पेन की मोनिका सैंटोस का क्लाउनिंग शो 20 अक्टूबर को इंदौर में

2019-10-19 30 Dailymotion

<p>तवलीन फ़ाउंडेशन, मिशन हैपीनेस के अंतर्गत 20 अक्टूबर को हलेना ग्रेडी इंटर्नैशनल के साथ मिलकर Amity Business School, Indore में सुबह 10:30 बजे क्लाउनिंग शो और टॉक का आयोजन कर रहा है। इस शो का विषय ‘लाफ़्टर अगेन्स्ट पेन’ है जिसे बिग स्माइल्ज़ की फ़ाउंडर और प्रोफेशनल क्लाउन मोनिका सैंटोस संबोधित करेगी। मोनिका अस्पतालों में गंभीर अवस्था के मरीज़ों के बीच अपने नाटकों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करती हैं। वे दुनिया भर के कई अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon