कमलेश तिवारी हत्याकांड में नया खुलासा <br />होटल खालसा-इन में रुके थे मुख्य आरोपी <br />CCTV फुटेज आया सामने <br /> <br /> <br />होटल में लगे सीसीटीवी में दोनों हत्या के आरोपी कैद हुए हैं <br />हत्या में शामिल अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन खुद की आईडी पर बुक करवाया था कमरा <br />अशफाक हुसैन और पठान मोहनुद्दीन होटल से भगवा कुर्ते पहनकर बाहर निकले <br />हत्यारों के बाहर निकलने की तस्वीरें भी होटल के सीसीटीवी कैमरे में हुईं कैद <br />अशफाक हुसैन और पठान मोहनुद्दीन बिना होटल का बिल चुकाए हो गए थे फरार