<p>मनोज जोशी, भोपाल. भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के सरकार के प्रस्ताव को नगर निगम परिषद ने बहुमत के आधार पर नकार दिया है। भाजपा पार्षदों की मांग पर हुई निगम परिषद की विशेष बैठक में भारी हंगामे के बीच महापौर आलोक शर्मा ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने और शहर में एक ही नगर निगम बनाए रखने की बात कही। </p>