Surprise Me!

जुआड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2019-10-22 44 Dailymotion

दीपावली आते ही जुआड़ियों की दुकाने न सजें ऐसा न मुमकिन सा लगता है। घंटो के हिसाब से हजारों लेकर लखपति का सपना लिए जुआड़ियों की इस मेहनत को साकार करने में पुलिस का आशीर्वाद भी होना जरुरी है। इसका सबूत भी मिला था लेकिन कानपुर पुलिस ने क़ानूनी नियम का हवाला देते हुए थाने से ही जमानत पर छड़ने की बात कह दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे एक वीडियो ने फिर से पुलिस सेटिंग के खेल को उजागर कर रखा है।

Buy Now on CodeCanyon