bjp leader family beaten to sp cadders in hardoi<br /><br /><br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा सेक्टर अध्यक्ष के परिजनों ने डॉक्टरी परीक्षण कराने आए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को जमकर पीटा। इस दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने सपा कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल भी जमकर चलाएं। यह पूरी घटना जिला अस्पताल के इमरजेंसी का है, जहां पर लात घुसे चप्पले चलते देख डॉक्टर भी भाग निकले और पुलिस के सामने सपा कार्यकर्ता पीटता रहा। <br />