लुधियाना के शरणदीप सिंह ने आज फायर बिग्रेड का 40 टन का ट्रक खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया। वह इससे पहले 25 टन का फायर ब्रिगेड की गाड़ी खींच चुकी हैं।<br /><br />शरणदीप ने बताया कि उनकी उम्र 18 साल है और 14 साल की उम्र में उन्होंने भार खींचने की शुरूआत की थी। अब तक वह ट्रक, स्कूल बस, कार इत्यादि खींचकर एशिया का रिकॉर्ड बना चुके हैं।<br />
