<p>जोधपुर. मानसून के विलम्ब से विदा होने के बावजूद इन दिनों पश्चिमी राजस्थान में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे है। कभी सर्द हवा इस बार सर्दी के जल्दी आगमन की आहट देने लगती है तो आसमान में बादल डेरा जमा लेते है। इससे सर्दी गायब हो जाती है और एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी क्रम में सरहदी जैसलमेर के रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मौसम यकायक बदल गया। तेज गड़गड़ाहट के साथ बादल जम कर बरसे। वहीं कुछ क्षेत्रों में चने के आकार से भी बड़े ओले गिरे। रामगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। </p>