<p>इंदौर. आरएपीटीसी ग्राउंड में संपन्न हुई 19वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग कॉम्पिटिशन में शुक्रवार को शूटिंग स्पर्धा में पुरुस्कार वितरित किए गए। इस स्पर्धा की हर विधा में आरएपीटीसी इंदौर ओवरऑल चैंपियन रहा। आयोजन में हिस्सा लेने आई करीबन 80 फीसदी टीमें कोई भी पुरस्कार नहीं जीत पाईं। इस आयोजन में 19 पुलिस टीमों के 207 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान विभिन्न प्रकार के 13 इवेंट्स में 41 पदक बांटे गए।<br /> <br /> </p>