<p>सोशल मीडिया पर इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि 1990 से 2018 के बीच काम करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ 80 हजार रुपए का फायदा देगा।<br /> <br />- फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह मैसेज वायरल हो रहा है। यह 2018 में भी वायरल हो चुका है। इसमें लिखा है कि '1990 से 2018 के बीच काम करने वाले वर्कर्स को ईपीएफओ से 80 हजार रुपए का फायदा लेने का अधिकार है। लिस्ट में चेक कीजिए आपका नाम।'<br /> <br />- इसके साथ में एक लिंक https://seventhree.club/epf भी शेयर की जा रही है।<br /> <br />- जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इसकी पड़ताल की तो मामला पूरा फर्जी निकला। ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस तरह के फर्जी मैसेज से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।<br /> <br />- इस मैसेज के साथ में जिस वेबसाइट की लिंक दी गई है, वो ओपन ही नहीं हो रही। ईपीएफओ के नाम से कई फर्जी वेबसाइट भी संचालित की जा रही हैं, जो एकदम ईपीएफओ वेबसाइट की तरह ही नजर आती हैं।<br /> <br />- ईपीएफओ से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए www.epfindia.gov.in पर ही भरोसा करें।</p>