Surprise Me!

ऑटो और कार को उठाकर पटक देता है यह सांड

2019-11-05 529 Dailymotion

<p>पटना. पटना से सटे हाजीपुर में इन दिनों एक सांड का डर लोगों को सता रहा है। सांड को जैसे गाड़ियों से खास दुश्मनी है। वह कार, ऑटो और बाइक को अपनी सींग से उठाकर पटक देता है। वह आसपास मौजूद इंसानों पर हमला नहीं करता। यह सांड पानी से खौफ खाता है लोग जैसे ही पानी फेंकते हैं वह भाग जाता है। मंगलवार को स्टेशन चौक के पास ऐसी घटना हुई। सांड ने एक ऑटो को पलट दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon