पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कहीं भी जाए कुछ दिखाई नहीं पड़ता जहां जाएं वहीं टॉक्सिक स्मॉग है. इतना स्मॉग कि दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई. लेकिन क्या ये एयर पॉल्यूशन पंजाब और हरियाणा के किसान जो खेत में आग लगाते हैं सिर्फ और सिर्फ उसके कारण है? और ये किसान आग लगाते ही क्यों हैं?